राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ

राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ, प्रदेश भर में सप्ताह भर रहेगी धूम, पसरेगा उल्लास, – विकसित राजस्थान के लिए प्रतिबद्ध होकर प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित, – 31 मार्च तक बहुआयामी आयोजन में रमा रहेगा राजस्थान, – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उत्साही सहभागिता के लिए किया आह्वान – दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में बुधवार को होगा राजीविका मेले का श्रीगणेश,

जोधपुर, 25 मार्च/ मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार चार जातियों किसान, युवा, महिला एवं गरीब के कल्याण एवं उत्थान एवं आमजन के लिए गुड गवर्नेंस के क्रम में राजस्थान दिवस (30मार्च, 2025 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) वृहद् स्तर पर मना रही है।
इसके अन्तर्गत 31 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों पर केन्द्रित राज्य स्तरीय आयोजन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में होंगे, जिनसे समूचे राजस्थान के लोग जुड़कर लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी से राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए समर्पण एवं सेवा-भाव से कार्य करने की अपील की।

नव संवत्सर चैत्र वर्ष प्रतिपदा पर राजस्थान दिवस हुआ था घोषित
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर के दौरान देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा 30 मार्च, 1949 (वर्ष प्रतिपदा संवत् 2006) के अवसर पर दिए भाषण का उल्लेख करते हुए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस भारतीय रीति-नीति से मनाए जाने की घोषणा की थी। इसी के अनुरूप इस वर्ष राजस्थान दिवस पर सप्ताह भर तक विभिन्न जनकल्याणकारी आयोजनों का क्रम मंगलवार को शुरू हुआ।

बीकानेर में बुधवार को किसान एवं एफपीओ कार्यक्रम
राजस्थान दिवस के अवसर पर होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों की कड़ी में 26 मार्च, बुधवार को बीकानेर में होने वाले किसान सम्मेलन में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) मेले का उद्घाटन, तथा 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तान्तरण किया जाएगा।
इसके साथ ही, इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में राशि में वृद्धि एवं मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी करना तथा मंगला पशु बीमा योजना में लाभान्वितों का दायरा बढ़ाना शामिल हैं। इसके अलावा पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढाकर 200 किए जाने तथा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती करवाये जाने पर 30 हजार की प्रोत्साहन राशि के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

भरतपुर में अन्त्योदय कल्याण समारोह गुरुवार को
27 मार्च को भरतपुर में आयोजित होने वाले अन्त्योदय कल्याण समारोह में पुलिस विभाग के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाना, पावर ड्रिवन व्हील चेयर वितरण, दिव्यांगजनों को असिस्टिव डिवाइस वितरण, लगभग 91,000 निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये का हस्तान्तरण, डाँग, मगरा, मेवात में 300 करोड़ रुपये की राशि का हस्तान्तरण, ई-वर्क पोर्टल एवं ई-वर्क मोबाईल ऐप लॉन्चिंग, स्वामित्व योजना के तहत 3,000 पट्टा वितरण, 311 लोगों को डेयरी बूथ अलॉटमेंट, माटी कला बोर्ड द्वारा लगभग 50 लाभान्वितों को विद्युत चालित चाक का वितरण एवं दिव्यांगों के लिए समान अवसर नीति का विमोचन किया जाएगा। साथ ही, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना, दादूदयाल घुमन्तू सशक्तिकरण योजना, विधायक जन सुनवाई केन्द्र एवं पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली 150 यूनिट मुफ्त बिजली एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना(मा) के तहत न्यू पैकेज एवं नेत्र वाउचर स्कीम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

28 मार्च को विकास एवं सुशासन उत्सव
इसी क्रम में 28 मार्च को भीलवाड़ा में विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें यूडीएच-एलएसजी द्वारा डेलीगेशन के ऑर्डर जारी करना, अन्नपूर्णा भण्डार के दिशा-निर्देश, हरित अरावली विकास परियोजना के निर्देश, राजस्थान सर्कुलर इकॉनॉमी इन्सेन्टिव स्कीम के दिशा-निर्देश, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना के दिशा-निर्देश एवं सब रजिस्ट्रार ऑफिस का समय सप्ताह में दो दिन प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक करने के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
इनके साथ ही, प्रत्येक जिले की पंच गौरव बुकलैट का विमोचन, 3,317 करोड रूपये के कार्यों का शिलान्यास एवं 2,088 करोड रुपये के कार्यों का लोकार्पण, पत्रकारों के हैल्थ कवरेज योजना का विमोचन, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश, ई-गर्वनेन्स अवार्ड, नवगठित जिलों में डी.एम.एफ.टी. के गठन के आदेश, राजस्थान सम्पर्क 2.0 पोर्टल का शुभारम्भ एवं चिकित्सा ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।

29 मार्च को जयपुर में रन फोर फिट तथा कोटा में युवा एवं रोजगार उत्सव
इसी प्रकार 29 मार्च को जयपुर में अमर जवान ज्योति पर रन फोर फिट राजस्थान इवेन्ट का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, कोटा में आयोजित युवा एवं रोजगार उत्सव में लगभग 7,000 नियुक्ति पत्रों का वितरण एवं जिला मुख्यालय पर रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन, द्रोणाचार्य अर्वाडियों को भूमि आवंटन हेतु दिशा-निर्देश, निजी क्षेत्र में रोजगार पर 10,000 रुपये की सहायता हेतु योजना के दिशा-निर्देश, अटल ज्ञान केन्द्र के दिशा-निर्देश एवं नई किरण नशामुक्ति केन्द्र के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान एवं बच्चों को बैग एवं यूनिफोर्म का डीबीटी प्रारंभ की जाएगी।

30 मार्च जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं निवेश उत्सव
राजस्थान दिवस सप्ताह आयोजन के अन्तर्गत 30 मार्च को प्रदेश के प्रत्येक जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा माँगनियार प्रस्तुति एवं कत्थक एवं लोक नृत्यों की फ्यूजन प्रस्तुति दी जाएगी।

31 मार्च को जयपुर में राईजिंग राजस्थान पर कार्यक्रम
राजस्थान दिवस सप्ताह के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम दिवस 31 मार्च को जयपुर में राईजिंग राजस्थान में 3 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की जाएगी। साथ ही, लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल पॉलिसी का विमोचन किया जाएगा।
इन सभी राज्य स्तरीय कार्यक्रमों को प्रदेश भर के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सीधा प्रसारित किया जाएगा। राजस्थान दिवस के सभी आयोजन हर स्तर पर, हर वर्ग को सम्मिलित करते हुए मनाए जाएंगे। इसके लिए व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर हरसंभव प्रयास किए गए हैं।
—–000—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *